हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर बोले राठौर, दिवाली से पहले सरकार ने जनता को दिया 'तोहफा' - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उपचुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने पहले ही कह दिया था कि वह चुनाव के बाद प्रदेशवासियों को एक बढ़िया तोहफा देंगे. इसलिए उन्होंने पेट्रोल और डीजल में वेट बढ़ाकर प्रदेशवासियों को तोहफा दिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Oct 27, 2019, 8:40 AM IST

शिमला: हिमाचल में अब पेट्रोल और डीजल महंगा मिलेगा. दिवाली से दो दिन पहले प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 2.4 और डीजल पर 1.9 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है.

सरकार के इस फैसले पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उपचुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने पहले ही कह दिया था कि वह चुनाव के बाद प्रदेशवासियों को एक बढ़िया तोहफा देंगे. इसलिए उन्होंने पेट्रोल और डीजल में वेट बढ़ाकर प्रदेशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से जहां एक तरफ मालभाड़ा में लागत बढ़ेगी, वहीं दूसरी तरफ लोगों को और ज्यादा मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि आज आर्थिक मंदी से लोग पहले ही परेशान हैं.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि सरकार के ऐसे जनविरोधी निर्णय से साफ है कि उसे लोगों की दुख तकलीफ से कुछ लेना देना नहीं है. राठौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जनहित में पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाए गए वेट के निर्णय को वापिस लिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा है कि सरकार को अपने अनावश्यक खर्चों में कटौती करते हुए प्रदेश के लोगों को बढ़ती मंहगाई से राहत देने के कोई ठोस उपाय करने चाहिए ना कि वेट बढ़ाकर अपने खजाने को भरने की कोशिश करनी चाहिए. सरकार को अपने इस फैसले पर तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सुविधा रे नामा पर 60 हजार रुपये री होई ठगी, जांच च जुटी पुलिस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details