हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूल फीस पर जल्द फैसला ले सकती है सरकार, शिक्षा मंत्री ने लांच की वेबसाइट

निजी स्कूलों में फीस के मामले पर हिमाचल सरकार जल्द ही निर्णय लेगी. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिक्षा से गतिविधियों की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट लांच की. उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट का उद्देश्य प्रदेश और शिमला शहरी क्षेत्र के लोगों को हर गतिविधि की जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि अधिकांश काम डिजिटल माध्यमों से ही किए जा रहे हैं. ऐसे में वेबसाइट का रोल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.

Education Minister
निजी स्कूल फीस जल्द फैसला ले सकती है सरकार.

By

Published : May 19, 2020, 1:40 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के कारण देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. हिमाचल सरकार जल्द ही निजी स्कूलों में फीस के मामले पर निर्णय ले सकती है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रधान सचिव शिक्षा केके पंथ छुट्टी से लौट आए हैं और अब इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही सभी पक्षों से अपनी अपनी राय मांगी है. इसके अलावा नए आदेश जारी होने तक सभी निजी स्कूलों को अभिभावकों पर दबाव ना बनाने के लिए कहा गया है.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपनी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट लांच की. उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट का उद्देश्य प्रदेश और शिमला शहरी क्षेत्र के लोगों को हर गतिविधि की जानकारी देना है. इसके साथ शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की वेबसाइट के लिंक भी जोड़े जाएंगे, जिससे लोगों को एक ही स्थान से एक बटन दबाकर सारी जानकारी उपलब्ध हो सके. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जिंदगी में बड़ा बदलाव आ गया है और अधिकांश काम डिजिटल माध्यमों से ही किए जा रहे हैं. ऐसे में वेबसाइट का रोल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.

वीडियो.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश विश्वविद्यालय में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ही शेड्यूल बनाने के लिए कहा गया है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद 12वीं कक्षा का भूगोल विषय का पेपर लिया जाएगा. वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, 90 पहुंचा कोरोना संक्रमितों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details