शिमलाः कोरोना काल में पीपीई किट खरीद घोटाले में निलंबित स्वास्थ्य निदेशक अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ जयराम सरकार ने मुकद्दमा चलाने की मंजूरी दे दी है. इसी पीपीई किट खरीद में उठे विवाद के चलते उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. स्वास्थ्य निदेशक डॉ अजय कुमार गुप्ता और बिंदल के करीबी पृथ्वी सिंह का एक ऑडियो वायरल होने के बाद यह पूरा मामला सामने आया था.
मुख्यमंत्री ने दी मामले के जांच की मंजूरी
इस मामले में डॉ अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून 1988 की धारा 7 और 8 में एफआईआर दर्ज है आप इसी एक्ट की धारा 19 में प्रॉसीक्यूशन सैंक्शन दी गई है सूत्रों के अनुसार अब जल्द ही मामले में चालान दायर किया जाएगा क्योंकि आरोपी विभागाध्यक्ष के पद पर रहे हैं तो इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री ने दी है. इसके बाद अब जांच एजेंसियां मामले में चालान दायर करेंगे चालान में डॉ अजय कुमार गुप्ता और एजेंट पृथ्वी सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निर्देशक डॉ गुप्ता को 21 मई को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उनके वॉयस सैंपल भी फॉरेंसिक लैब से मैच करवाए गए थे.