हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए बने तीन नगर निगमों को मिले कमिश्नर, CS ने जारी किए आदेश - हिमाचल न्यूज

हिमाचल ने तीनों नगर निगमों में आयुक्तों की नियुक्ति कर दी है. राजीव, पंकज और प्रशांत को मंडी, पालमपुर व सोलन एमसी का जिम्मा सौंपा गया है. मुख्य सचिव अनिल खाची ने इस संदर्भ में बुधवार शाम को आदेश जारी किए हैं.

शिमला नगर निगम
शिमला नगर निगम

By

Published : Nov 4, 2020, 7:58 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने शिमला सहित हाल ही में घोषित किए गए दो नगर निगमों में आयुक्तों की नियुक्ति कर दी है. बुधवार को जारी आदेश के अनुसार तीन अफसरों को मंडी, पालमपुर व सोलन नगर निगम का आयुक्त बनाया है.

वर्ष 2007 बैच के एचपीएएस अफसर राजीव कुमार को मंडी नगर निगम का आयुक्त बनाया है. इसी तरह 2010 बैच के एचपीएएस अफसर पंकज शर्मा को पालमपुर और इसी बैच के एचपीएएस अफसर प्रशांत सरकैक को सोलन नगर निगम का आयुक्त बनाया है. इन सभी अफसरों को उक्त नगर निगमों के आयुक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. राजीव कुमार इस समय सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के रजिस्ट्रार हैं.

वहीं, पंकज शर्मा चौधरी सरवण कुमार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर के रजिस्ट्रार हैं. इसी तरह, प्रशांत सरकैक डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टीकल्चर एंड फारेस्ट्री नौणी के रजिस्ट्रार हैं. चूंकि तीनों अफसर मौजूदा समय में मंडी, पालमपुर व सोलन में तैनात हैं, लिहाजा उन्हें वहीं पर ही नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, ताकि नए बने नगर निगमों की शुरुआती प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके. मुख्य सचिव अनिल खाची ने इस संदर्भ में बुधवार शाम को आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details