हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान 'इंस्टीच्यूशनल क्वॉरेंटाइन' के लिए होंगे इस्तेमाल : DC शिमला - governement building as Quarantine centers

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए डीसी शिमला ने सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के आवासीय क्षेत्रों को इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन के तौर पर उपयोग में लाने के आदेश जारी किए हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले संभावित और संदिग्ध मामलों के व्यक्तियों को इनमें रखा जाएगा.

dc shimla amit kashyap
सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान "इन्स्टीच्यूशनल क्वाॅरेंटाइन" के लिए होंगे प्रयोग

By

Published : May 13, 2020, 11:42 PM IST

शिमला :डीसी अमित कश्यप ने शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के आवासीय क्षेत्रों को इन्स्टीच्यूशनल क्वारंटाइन के तौर पर उपयोग में लाने के आदेश जारी किए हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले संभावित और संदिग्ध मामलों के व्यक्तियों को इनमें रखा जाएगा.

डीसी अमित कश्यप ने बताया कि इसके तहत शिमला शहरी क्षेत्र के हिमाचल प्रदेश काॅपरेटिव बैंक गेस्ट हाउस सांगटी, ग्रेंड होटल कालीबाड़ी शिमला और होटल मधुवन शिमला को इस सूची में रखा गया है.

शिमला ग्रामीण क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस शोघी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग रेस्ट हाउस तारा देवी शोघी, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस सुन्नी, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस जुन्गा, क्लब महिन्द्रा प्रिस्टीन पीक नालदेहरा, जनजातीय भवन ढली, होस्टल एवं गेस्ट हाउस हिप्पा फेयरलाॅन, राज्य संस्थान स्वास्थ एवं परिवार विभाग कुसुम्पटी परिमहल, बालिका आश्रम सुन्नी नई बिल्डिंग को चिन्हित किय गया है.

ठियोग क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेयी इंजीनियरिंग काॅलेज प्रगतिनगर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन होस्टल ठियोग प्रगतिनगर, साईं होस्टल शिलारू, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस ठियोग, मतियाना, देहा, कोटखाई, मोतीलाल डेरटा व विक्रांत कपरेट का पीजी आवास सुविधा गुम्मा प्रगतिनगर, सुशांत कपरेट का पीजी आवास गुम्मा, दीपक चैहान का पीजी आवास प्रगतिनगर को भा इस सूची में शामिल किया गया है.

रामपुर क्षेत्र में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का विश्राम गृह रामपुर, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस रामपुर, पोस होस्टल दतनगर, एजीवीएनएल झाखड़ी ज्यूरी (खाली आवास), अखाड़ा टेम्पल रेस्ट हाउस रामपुर, सराहन मन्दिर की धर्मशाला, वन विभाग रेस्ट हाउस एवं लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस तकलेच और विद्युत विभाग फिल्ड होस्टल रामपुर को इस सूची में रखा गया है. कुमारसैन क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस कोटगढ़, थानेधार एवं नारकंडा को इस सूची में रखा गया है.

चैपाल क्षेत्र में राजस्व सदन चैपाल, सराएं भवन सरैण, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस नेरवा, पंचायत भवन नेरवा, राधा स्वामी सत्संग व्यास न्योटी (नेरवा), धार चांदना (नेरवा), भरानु नेरवा, कशाह नेरवा तथा इरा नेरवा को इस सूची में रखा गया है.

रोहडू क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जुब्बल, रैन बसेरा जुब्बल, सराएं भवन हाटकोटी, एचपीपीसीएल हाटकोटी, फॉरेस्ट काॅरपरेशन गेस्ट हाउस सावड़ा, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस खड़ा पत्थर, वन विभाग रेस्ट हाउस खड़ा पत्थर, लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस रोहड़ू और बचत भवन रोहड़ू को इस सूची में शामिल किया गया है.

पढ़ेंःलॉकडाउन: HPTDC के होटलों ने भी शुरू की ऑर्डर पर खाना देने की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details