हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'पूर्व मुख्यमंत्री की बातों मे न आएं CM जयराम, बुझे हुए चिराग हैं सुखराम और वीरभद्र'

हिमाचल प्रदेश सर्व कर्मचारी पेंशनर, युवा बेरोजगार व संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने रामपुर बुशहर के लिए नहीं किया कुछ भी.

गोपाल दास वर्मा

By

Published : Apr 12, 2019, 10:38 PM IST

शिमला/रामपुर: पूर्व मुख्यमंत्री व राजा वीरभद्र सिंह ने छह बार सत्ता में रहते हुए सिर्फ अपना और अपने निजी लोगों का विकास किया है. ये बात हिमाचल प्रदेश सर्व कर्मचारी पेंशनर, युवा बेरोजगार व संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि रामपुर बुशहर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं किया.

गोपाल दास वर्मा

गोपाल दास वर्मा ने कहा कि वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री बनने से पहले उनके पास पैसों की भारी कमी थी और एक गाड़ी हुआ करती थी. वहीं, पावर में रहते पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निजी कामों पर करोड़ों खर्च किए. उन्होंने अपने महलों पर करोड़ों खर्च किए, आलिशान होटल बनाए और कई गाड़ियां व फार्महाउस लिए. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने अब अरबों की संपत्ती बनाई है.

गोपाल दास ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अदालत से बेल पर हैं. कई मामले सीबीआई व अदालतों में चले हुए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बहुत बड़ी गलती की है जो वीरभद्र सिंह को कमेटी का प्रचारक बनाया है. वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम से चाहे आज जितना भी गले मिला लें, लेकिन ये प्रदेश के लिए डकेत से कम नहीं है.

जानकारी देते गोपाल दास वर्मा

वर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बातों में न आएं. उन्होंने कहा कि जो भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ चार्जशीट सौंपी है, उस पर पुरंत कार्रवाई करें. गोपालदास ने कहा कि कर्मचारी वर्ग प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ है. उन्होंने कहा की सीएम जयराम ने कर्मचारी वर्ग को राहत दी है.

गोपालदास ने कहा जो सुरक्षाकर्मी जयराम के साथ है, उन्हें हटा दिया जाए. प्रदेश की जनता जयराम के साथ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बदले की भावना से कार्य नहीं कर रही है. जयराम सरकार सभी को मध्य नजर रखते हुए काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details