शिमला: प्रदेश में सेब के बाद अब स्टॉन फ्रूट आड़ू की भी खूब बहार लगी हुई है. इस बार आड़ू की अच्छी फसल होने के कारण बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं.
रामपुर के साथ लगते क्षेत्र नीरसु के बागवानों का कहना है कि आज दिन यहां पर आड़ू की फसल अपने अंतिम चरण पर है. इसका टेस्ट और कलर आ चुका है. कुछ दिनों में इसका तुड़वा शुरू हो जाएगा. जब फसल कम होती है तो उस समय मंडी में अच्छे दाम मिल जाते हैं. जब अधिक फसल होती है तो उस समय दाम कम दाम मिलने की संभावना होती है.
स्थानीय बागवानों का कहना है कि पिछली बार एक किलो 50 से 60 रुपये प्रति बिका था, लेकिन इस बार भी दाम अच्छे मिलने की संभावना है. इन्हें मंडी तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि क्षेत्र में इसके पेड़ अभी बागवानों ने कम लगाए हैं. जिससे यहां से फल मंडी तक पहुंचने के लिए एक गाड़ी होना जरूरी है ताकि उसे चंडीगढ़ और दिल्ली की मंडियों तक ले जाया जा सके.