शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार 2 अक्टूबर से स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा शुरू करेगी. यात्रा में दौरान प्रदेश भर में 51 कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारी है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के गौरवशाली 50 वर्षों में आम आदमी के योगदान का जश्न मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वर्णिम रथ यात्रा लगभग दो महीने के दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के अवसर पर 25 जनवरी 2022 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में एक कार्यकारी समिति का गठन किया है. इसके अतिरिक्त, चार उप-समितियां भी गठित की गईं हैं, जिनमें स्वर्णिम रथ खरीद समिति, सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण समिति, सोशल मीडिया समिति और बजट समिति शामिल हैं. राज्य सरकार इस वर्ष 25 जनवरी से राज्य में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा आयोजित करना चाहती थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.