हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका - Girl dead body found in Rampur

रामपुर के अंतर्गत झाकड़ी थाना के तहत एक युवती की हत्या का मामला सामने आया (Girl dead body found in Rampur) है. जानकारी के अनुसार युवती रामपुर कॉलेज की छात्रा थी. जिसका शव कोटला-कुन्नी सड़क के किनारे बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

रामपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवती का शव
रामपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवती का शव

By

Published : Oct 16, 2022, 10:46 PM IST

रामपुर:उपमंडल रामपुर के अंतर्गत झाकड़ी थाना के तहत एक युवती की हत्या का मामला सामने आया (Girl dead body found in Rampur) है. जानकारी के अनुसार युवती रामपुर कॉलेज की छात्रा थी. जिसका शव कोटला-कुन्नी सड़क के किनारे बरामद हुआ है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है. (Girl dies under suspicious circumstances in Rampur).

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनीता नेगी, पुत्री टिक्कम नेगी, निवासी- गांव कुन्नी, रविवार को करीब दस बजे कोटला से घर जा रही थी. इस दौरान युवती अपनी मां से मोबाइल पर बात कर रही थी, इसी बीच अचानक कॉल कट गई. इससे युवती की मां को अहसास हुआ कि उनकी बेटी के साथ कुछ हुआ है. इसके बाद उन्होंने अनीता के मोबाइल पर कई बार कॉल की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद मां बेटी को ढूंढने के लिए कोटला की ओर निकली तो घर से ही कुछ दूरी पर सड़क के ऊपर युवती के शव झाड़ियों से ढका मिला.

सूचना मिलते ही कुन्नी गांव समेत आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद ज्यूरी और झाकड़ी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती के शरीर पर चोटों के निशान हैं. पुलिस ने परिजनों के बयान और प्रारंभिक जांच के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, खबर की पुष्टि करते हुए एएसआई ज्यूरी देव राज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Himachal elections 2022: आज नहीं आएगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट, कल जारी होगी सभी 68 सीटों की सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details