शिमलाः राजधानी के ढली क्षेत्र में कथित दुष्कर्म मामले में पुलिस उलझती जा रही है. सूत्रों के मुताबिक युवती को जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो युवती ने कहा है फुटेज में नजर आ रही लड़की वो नहीं है. ऐसे में मामला और उलझता नजर आ रहा है. चूंकि अब तक पुलिस सीसीटीवी में दिख रही लड़की को ही पीड़िता मानकर मामले की कड़ियां जोड़ रही थी.
हालांकि एसआईटी की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती. कथित दुष्कर्म का मामला पुलिस के लिए गले की फांस बनता जा रहा है. वारदात के 6 दिन बाद भी पुलिस मामले को सुलझा नहीं पाई है. जानकारी है कि पुलिस एक बार फिर से युवती से पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि युवती अपनी शिकायत वापिस लेने को कह रही है.
पुलिस खुलासा कर चुकी है कि चलती कार में पीड़िता के अपहरण को लेकर उन्हें कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. शनिवार को इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस मुखयालय द्वारा गठित एसआईटी ने फिर से ढली क्षेत्र में 8 संदिग्धों से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में पुलिस ने अब तक 2 दर्जन से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है.