शिमला: रविवार को शिमला के भराड़ी के कुफर में सड़क किनारे सो रही नौ महीने की मजदूर की बच्ची को एक पिकअप ने कुचल दिया. हादसे के बाद पिकअप चालक ने ही गंभीर रूप से घायल बच्ची को आईजीएमसी पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद भराड़ी के कुफर में सड़क किनारे सो रही मजदूर की बेटी को पिकअप नंबर एचपी 51बी-0827 ने कुचल दिया. मासूम बच्ची को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मां अनिता ने पुलिस को सूचना दी.