शिमला:राजधानी शिमला में पानी का संकट गहरा सकता है. शनिवार को गिरी परियोजना की पाइपलाइन टूटने से शिमला शहर में पानी की सप्लाई फिर से बाधित हो गई है. भेखलटी रोड के पास पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है.
पाइपलाइन पर मलबा गिर गया है, हालांकि मेन पाइप को ठीक करने में जुटे है, लेकिन शनिवार पाइप लाइन ठीक नहीं हो पाई, जिसके चलते रविवार को कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिल पाएगा. गिरी परियोजना शहर को 20 एमएलडी पानी की आपूर्ति करती है.
रविवार शाम तक पानी की पाइपलाइन ठीक हो पाएगी. नतीजतन रविवार को भी सुबह के समय पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. इस कारण शहर के संजौली, इंजनघर, छोटा शिमला, लोअर बाजार आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति देरी से होगी. शिमला जल प्रबंधन निगम ने लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.
भूस्खलन के कारण पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्त
एजीएम शिमला जल प्रबंधन निगम राजेश कश्यप ने कहा कि मेन रेजरवायर के साथ हुए भूस्खलन के कारण पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है. गिरी परियोजना की पहली स्टेज से पानी ढली तक पहुंचता है. पानी का अधिक प्रेशर होने के कारण शनिवार सुबह के समय अचानक पाइपलाइन टूट गई. इससे पानी के प्रेशर से भूस्खलन और अधिक बढ़ गया.
पाइपलाइन को बदलने का काम शुरू कर दिया. रविवार दोपहर बाद तक काम के पूरा होने की संभावना है. रविवार को शहर में हो सकती है पानी की दिक्कत निगम ने पानी की कमी को देखते हुए व्यवस्था की है कि जिन क्षेत्रों में डेढ़ घंटे तक सप्लाई की जाती है उन क्षेत्रों में एक घंटे तक ही सप्लाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-सिरमौर: एक्ससाइज विभाग में 1.25 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, इंस्पेक्टर सस्पेंड