शिमला: हिमाचल के दामाद लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र प्रताप पांडे को चिनार कोर की जिम्मेदारी दी गई है. घाटी में पाकिस्तान के साथ लगती एलओसी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली श्रीनगर स्थित सेना की पंद्रहवीं कोर की कमान पांडे को सौंपी गई है. इस कोर ने पाकिस्तान और चीन के साथ अब तक हुई तमाम सैन्य जंगों में मोर्चा संभाला है. यह कोर सीमा के भीतर भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है.
अनुभव के आधार पर दी गई बड़ी जिम्मेदारी
पांडे जम्मू-कश्मीर में कई अहम पदों पर रहे हैं, ऐसे में उनके अनुभवों को देखते हुए उन्हें यह तैनीती मिली है. पहले लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू इस पद पर थे. उन्हें अब सैन्य संचालन के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. जनरल राजू लेफ्टिनेंट जनरल पीएस सांघा की जगह पर तैनात किए गए हैं. जनरल सांघा को उप प्रमुख रणनीति के पद पर ताजपोशी दी गई है.
वीर चक्र से नवाजे जा चुके हैं देवेंद्र पांडे के ससुर