हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निरमंड के बागा सराहना में लहलहाई लहसुन की फसल, किसानों ने ये बताया खेती करने का तरीका - weather

निरमंड तहसील की ग्राम पंचायत बागा सराहना में लहसुन की फसल खूब लहलहा रही है. किसानों का कहना है कि फसलों की बंपर पैदावार के लिए जैविक खेती अपनाते हैं.

खेतों में लहराती लहसुन की फसल

By

Published : Apr 30, 2019, 1:32 PM IST

रामपुर: निरमंड तहसील की ग्राम पंचायत बागा सराहना में लहसुन की फसल खूब लहलहा रही है. किसानों का कहना है कि अभी तक उनकी लहसुन की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फसल को बचाने के लिए वे जैविक खेती अपनाते हैं.

किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी लहसुन की खेती पर निर्भर करती है. खेतों में लहसुन की अच्छी पैदावार हो इसके लिए पहले खेतों को अच्छी तरह से बोया जाता है. इसके बाद खेतों में लहसुन के बीज डालकर गोबर डाला जाता है. जिससे लहसुन की फसल अच्छी होती है.

खेतों में लहलहाती लहसुन की फसल.

किसानों का कहना है कि लहसुन की फसल तैयार होने के बाद उसे बिक्री के लिए दूर मंडी ले जाना पड़ता है, लेकिन वहां उन्हें उनकी फसल के अच्छे दाम नहीं मिलते हैं. जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.

बता दें कि ग्राम पंचायत आनी के खनाग में इस बार कई किसानों की लहसुन की फसल खराब हुई है. किसानों की फसल पूरी तरह से सूख चूकी है. जिस कारण खुनाग के किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details