रामपुर: निरमंड तहसील की ग्राम पंचायत बागा सराहना में लहसुन की फसल खूब लहलहा रही है. किसानों का कहना है कि अभी तक उनकी लहसुन की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फसल को बचाने के लिए वे जैविक खेती अपनाते हैं.
किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी लहसुन की खेती पर निर्भर करती है. खेतों में लहसुन की अच्छी पैदावार हो इसके लिए पहले खेतों को अच्छी तरह से बोया जाता है. इसके बाद खेतों में लहसुन के बीज डालकर गोबर डाला जाता है. जिससे लहसुन की फसल अच्छी होती है.