हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बर्फबारी व बारिश ना होने से बागवान परेशान, सूखे जैसे हालात - रामपुर बारिश न्यूज

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी कुछ समय से ना होने के कारण सूखे जैसे हालात एक बार फिर से शुरू हो गए हैं. बागवानों का कहना है कि उनके बागों में जैसे तौलिए लगाना, गड्ढा खोदना, नए पौधे रोपना, सेब के पौधे की कांटछांट करना, खाद व गोबर डालना आदि कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

Rampur latest news, रामपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jan 28, 2021, 8:50 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी कुछ समय से ना होने के कारण सूखे जैसे हालात एक बार फिर से शुरू हो गए हैं. ऐसे में बागवान व किसान परेशान हो रहे हैं.

बागवानों का कहना है कि वह आए दिन अपने खेतों में किसी भी प्रकार के कार्य नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि उनके सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बर्फबारी व बारिश क्षेत्र में नहीं हो पा रही है जिससे उनका सेब का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

बर्फबारी व बारिश ना होने के कारण सभी कार्य प्रभावित

बागवानों का कहना है कि उनके बागों में जैसे तौलिए लगाना, गड्ढा खोदना, नए पौधे रोपना, सेब के पौधे की कांटछांट करना, खाद व गोबर डालना आदि कार्य नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, बागवानों का कहना है कि उन्हें अब चिंता सताने लगी हुई है कि बर्फबारी व बारिश ना हुई तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.

उनका कहना है कि यदि समय रहते बारिश और बर्फबारी नहीं हो पाती है तो इस बार सेब की फसल पर भी खतरा मंडरा सकता है. बागवानों का कहना है कि आए दिन सेब के कार्य करने के लिए बारिश व बर्फबारी का आना बहुत आवश्यक है, लेकिन समय रहते हुए या बर्फबारी व बारिश नहीं आ पा रही है. जिससे बागवान काफी चिंतित हो रहे हैं.

सेब आर्थिकी का एक मुख्य साधन

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में सेब आर्थिकी का एक मुख्य साधन है, लेकिन इस बार बर्फबारी व बारिश समय पर नहीं आ पा रही है जिससे यहां के बागवानों को काफी चिंता सताने लग गई है.

ये भी पढ़ें-'राजा' वीरभद्र सिंह नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव, बोले: मरते दम तक रहूंगा कांग्रेसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details