रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी कुछ समय से ना होने के कारण सूखे जैसे हालात एक बार फिर से शुरू हो गए हैं. ऐसे में बागवान व किसान परेशान हो रहे हैं.
बागवानों का कहना है कि वह आए दिन अपने खेतों में किसी भी प्रकार के कार्य नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि उनके सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. बर्फबारी व बारिश क्षेत्र में नहीं हो पा रही है जिससे उनका सेब का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है.
बर्फबारी व बारिश ना होने के कारण सभी कार्य प्रभावित
बागवानों का कहना है कि उनके बागों में जैसे तौलिए लगाना, गड्ढा खोदना, नए पौधे रोपना, सेब के पौधे की कांटछांट करना, खाद व गोबर डालना आदि कार्य नहीं हो पा रहे हैं. वहीं, बागवानों का कहना है कि उन्हें अब चिंता सताने लगी हुई है कि बर्फबारी व बारिश ना हुई तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.