रामपुर:प्रदेश में सेब सीजन रफ्तार पकड़ चुका है, लेकिन सेब मंडियों में बागवानों को रॉयल सेब के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. बागवानों का कहना है कि प्रदेश में कई बागवानों ने विदेशी वैरायटी के सेब उगाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते परंपरागत रॉयल सेब उगाने वाले बागवानों को सेब के अच्छे दाम नहीं मिल रहे.
बागवानों की माने तो विदेशी वैरायटी के सेब सिर्फ चमक दमक तक ही सीमित हैं. उन्होंने बताया कि रॉयल सेब खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी लाभदायक होता है, लेकिन विदेशी किस्मों के आगे अब रॉयल सेब फीका पड़ गया है. बागवानों ने सरकार से रॉयल सेब की कीमत तय करवाने की मांग की है.