हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता को लेकर एक बार फिर खुली प्रशासन की पोल, रामपुर में लवी मेले के बाद लगे कूड़े के ढेर - रामपुर में लवी मेले के बाद लगे कुड़े के ठेर

रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के बाद व्यापारियों द्वारा फैलाया गया कूड़ा-करकट लगभग एक महीने बाद भी पाटबंगला मैदान में बिखरा हुआ है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन इस कूड़े को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है.

Garbage spread in the grounds after the  Lavi Fair in rampur
रामपुर में लवी मेले के बाद लगे कुड़े के ठेर

By

Published : Dec 11, 2019, 8:28 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 9:48 AM IST

रामपुर: जिला शिमला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में आए व्यापारियों ने पाटबंगला मैदान में कूड़े के ढेर लगा दिए हैं. जिससे यहां के लोगों में काफी रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहर से आए व्यापारियों ने कई टनों के हिसाब से प्लास्टिक व अन्य कूड़ा यहां फेंक दिया है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर कूड़ें-करकट को साफ न करवाने का भी आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि रामपुर प्रशासन इस प्लास्टिक को ले जाकर अस्पताल के साथ खुले में फेंक देता है. जिससे क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है.

वीडियो रिपोर्ट

रामपुर के एक वरिष्ठ नागरिक का कहना है कि प्लास्टिक का सारा कचरा मेला मैदान में बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने लवी मेले से करोड़ों रुपये एकत्रित की हैं, लेकिन प्रशासन कूड़े का निदान सही तरीके से नहीं कर रहा है. जिससे पर्यवरण और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शीत सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का वॉकआउट, कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मेला मैदान को जल्द से जल्द साफ करने की मांग की है. 15 दिसंबर को रामपुर में इंटरनेशनल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details