शिमला:लॉकडाउन के तीसरे चरण में शिमला प्रशासन की ओर से दुकानों को वैकल्पिक दिनों में खोलने का निर्णय लिया गया है. एक दिन पहाड़ी की तरह की दुकानें और दूसरे दिन वेली साइड की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को राजधानी शिमला की अनाज मंडी बंद रही.
अनाज मंडी के दुकानदारों ने प्रशासन के फैसले का विरोध जताया है. वैकल्पिक दिनों में दुकानें खोलने के निर्णय का विरोध जताया है. अनाज मंडी के दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के पहले दौर और दूसरे दौर में दोनों तरफ की दुकानें रोज खुल रही थी, लेकिन अब प्रशासन ने लॉकडाउन के तीसरे दौर में एक तरफ की खोलने के निर्देश दिए हैं, जो कि सरासर गलत है.