शिमला: जी20 सम्मेलन की मेजबानी इस बार भारत ने की है. आज जी20 समिट के दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके समापन की घोषणा कर दी है. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल हुए. वहीं, देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल हुए.
PM ऋषि सुनक संग तस्वीरें की शेयर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर की. इनमें मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि 'जी-20 शिखर सम्मेलन के शाम के भोज के दौरान, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी और विभिन्न राज्यों के साथी मुख्यमंत्रियों के साथ बहुत अच्छा समय बिताया है'.