हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

G20 Summit 2023: हिमाचल प्रदेश के सीएम सीएम सुक्खू से इस खास अंदाज में मिले PM मोदी, फोटो हुई वायरल

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने जी20 डिनर के बाद अपने सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तस्वीरें शेयर की. (CM Sukhvinder Singh Sukhu in G20 Submit Dinner) (G20 Dinner)

CM Sukhvinder Singh Sukhu in G20 Submit Dinner
जी20 सबमिट डिनर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 3:11 PM IST

शिमला: जी20 सम्मेलन की मेजबानी इस बार भारत ने की है. आज जी20 समिट के दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके समापन की घोषणा कर दी है. इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल हुए. वहीं, देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल हुए.

PM ऋषि सुनक संग तस्वीरें की शेयर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर की. इनमें मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि 'जी-20 शिखर सम्मेलन के शाम के भोज के दौरान, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी और विभिन्न राज्यों के साथी मुख्यमंत्रियों के साथ बहुत अच्छा समय बिताया है'.

हिमाचल आपदा को लेकर PM मोदी से बातचीत: वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी एक्स पर तस्वीर शेयर की. इस ट्वीट में मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल प्रदेश में बारिश और आपदा को लेकर बातचीत की. जी20 शिखर सम्मेलन के डिनर के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम मोदी से हिमाचल की आपदा को देखते हुए विशेष पैकेज के लिए आग्रह भी किया. साथ ही इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की.

भारत ने की जी20 की मेजबानी:बता दें कि आज जी20 शिखर सम्मेलन का दूसरा और आखिरी दिन है. दुनिया भर के विभिन्न देशों से आए राष्ट्राध्यक्षों और डेलिगेट्स जी20 सम्मेलन के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. इस सम्मेलन में सभी देशों के सतत विकास और वैश्विक समस्याओं को लेकर मंथन किया जा गया. इस बार जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत ने की है.

ये भी पढे़ं:G20 Summit 2nd day live: पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details