हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क के काम में देरी होने से ग्रामीणों में रोष, पहुंचे एसडीएम कार्यालय - दरशाल

रामपुर की दरशाल में सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीण में लोक निर्माण विभाग के लिए खासा रोष है. ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर के माध्यम से उपमंडल अधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपा और सड़क के काम में तेजी लाने की मांग की.

RAMPUR

By

Published : Sep 6, 2019, 8:09 PM IST

रामपुर: शिमला जिला के उपमंडल रामपुर की दरशाल में सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीण में लोक निर्माण विभाग के लिए खासा रोष है. ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर के माध्यम से उपमंडल अधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपा और सड़क के काम में तेजी लाने की मांग की.

ग्रामीणों का कहना है कि दरशाल, बठिंडा सड़क के निर्माण की अवधि 2018 में पूरी हो चुकी है. इतना ही नहीं सड़क को जोड़ने के लिए दो पुलों का निर्माण भी होना था, लेकिन अब तक एक पुल का ही 10 फीसदी तक हो पाया है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के कार्य के कारण सिंचाई नहरें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इस कारण ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है.

ग्रामीणों ने कहा कि पुरानी सड़क तक पहुंचने के लिए पैदल चलने में कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. इस पर उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि संबंधित विभाग को सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि ग्रामीण राहत की सांस ले सकें. साथ ही ग्रामीणों ने ये भी कहा कि अगर पुल और सड़क के काम में अब देरी हुई तो ग्रामीणों को मजबूरन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: चंबा के हिमगिरी में खाई में गिरी कार, दो की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details