रामपुर: शिमला जिला के उपमंडल रामपुर की दरशाल में सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीण में लोक निर्माण विभाग के लिए खासा रोष है. ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर के माध्यम से उपमंडल अधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपा और सड़क के काम में तेजी लाने की मांग की.
ग्रामीणों का कहना है कि दरशाल, बठिंडा सड़क के निर्माण की अवधि 2018 में पूरी हो चुकी है. इतना ही नहीं सड़क को जोड़ने के लिए दो पुलों का निर्माण भी होना था, लेकिन अब तक एक पुल का ही 10 फीसदी तक हो पाया है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के कार्य के कारण सिंचाई नहरें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इस कारण ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है.