शिमला: केंद्र सरकार द्वारा जारी 194.58 करोड़ रुपये से पूरी होने वाली सभी परिवहन परियोजनाओं 12 परियोजनाओं को अगले 36 महीने में पूरा किया जाएगा. इन परियोजनाओं के लिए जारी की गई धनराशि को भी इतने ही अंतराल में खर्च करना होगा.
194.58 करोड़ के 12 कार्यों को मंजूरी
दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अवर सचिव कमल प्रकाश ने हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. जिसमें 12 लंबित प्रोजेक्टों की मंजूरी की सूचना देते हुए केंद्र ने इस संबंध में कई शर्तें लगाई हैं. वहीं 194.58 करोड़ के 12 कार्यों को मंजूर किया गया है.
प्रोजेक्ट 36 महीनों में पूरे करने होंगे