शिमला:झारखंड के देवघर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे (Ropeway accident in Jharkhand) के बाद देश भर में रोपवे संचालन को लेकर केंद्र ने सुरक्षा ऑडिट के निर्देश दिए हैं. देवघर रोपवे हादसे में बेशक सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों ने बेहतरीन रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए लोगों की जान बचाई, लेकिन चार लोग फिर भी हादसे में जान गवा बैठे. देवघर की दुर्घटना के बाद देश भर में रोपवे संचालन में सुरक्षा की बात उठ गई है. वहीं, सैलानियों के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले शिमला के जाखू रोपवे में भी लोग निश्चिंत होकर यात्रा का आनंद ले रहे हैं.
जाखू रोपवे (Jakhu Ropeway of Shimla) में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम हैं. यहां कई लेयर की सुरक्षा के कारण जाखू रोपवे के जरिए यात्रा करने वाले निश्चिंत होकर ट्रॉली में बैठते हैं. जाखू रोपवे में सुरक्षा के अचूक इंतजामात के चलते ही आज तक यहां पर कोई मामूली हादसा भी नहीं हुआ है. रोपवे के संचालकों के पास हमेशा सुरक्षा के बैकअप इंतजाम रहते हैं. यहां नियमित अंतराल के बाद सुरक्षा की समीक्षा होती है. संचालक जरूरत पड़ने पर इस रोपवे में सुरक्षा व्यवस्था का लाइव डेमो भी देते हैं. इसके अलावा ट्रॉली को रवाना करने से पहले पूरी तरह से ट्रैक की चेकिंग की जाती है.
जाखू रोपवे की लंबाई 400 मीटर से अधिक है. यहां रोपवे पर कुल चार ट्रॉलियां संचालित की जाती हैं. शिमला आने वाले सैलानी जाखू (Jakhu temple shimla) की चोटी पर बजरंग बली के मंदिर तक जाने के लिए इस रोमांचकारी सफर का आनंद लेते हैं. जाखू में प्राचीन मंदिर के साथ ही एशिया की सबसे ऊंची हनुमान की प्रतिमा भी मौजूद है. पर्यटकों के स्वर्ग शिमला में रिज मैदान से ही हनुमान की प्रतिमा के दर्शन हो जाते हैं. अनेक सैलानी रोपवे के जरिए जाखू मंदिर के दर्शन को जाते हैं. हाल ही शिमला दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadaa at Jakhu temple) ने भी ट्रॉली के जरिए ही जाखू मंदिर तक का सफर किया था.