शिमलाःसाल 2020 में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मौसम फिर करवट लेगा और 23 से 25 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है.
बता दें कि प्रदेश के ऊपरी जिलों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. शिमला समेत प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद सड़कों पर भी बर्फ की चादर बिछ गई है. जिसके चलते कई सड़क मार्ग बंद हैं. बर्फ ने गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और कांगड़ा जोन में बर्फबारी के चलते प्रभावित हुई है.
सड़क मार्ग बंद होने के अलावा कई इलाकों में बर्फबारी के बाद बिजली, पानी और टेलीफोन सुविधाओं पर भी असर पड़ा है. ऊपरी इलाकों में पीने के पानी के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. नल और पाइपलाइन जमने के कारण लोग बर्फ उबालकर पानी पीने को मजबूर हैं. बर्फबारी के बाद स्कूल जाने वाले छात्रों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय विद्यालय केलांग के छात्र किस तरह से कई फीट बर्फबारी के बीच स्कूल पहुंच रहे हैं.
तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनजातीय क्षेत्र में बर्फ ने कैसे जिंदगी को पटरी से उतार दिया है. जनजातीय इलाकों में तय शेड्यूल के मुताबिक 6 दिन बाद भी हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं हो पाई है. उड़ानों में हो रही देरी से कुल्लू और लाहौल में उड़ान समिति के पास हवाई सेवा को लेकर आवेदनों की सूची लंबी होती जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सराज में बने इग्लू को सैलानियों का इंतजार, युवाओं ने CM जयराम से लगाई मदद की गुहार