शिमला: पर्यटन स्थल कुफरी में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने से कुफरी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे और बर्फबारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान हर कोई आसमान से गिर रहे बर्फ के फाहों को अपने कैमरे में कैद करने लगा.
रविवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हुए थे. शाम होते ही शिमला सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश शुरू हुई जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात शुरू हुआ. वहीं, पर्यटन स्थल कुफरी में भी बारिश के बाद बर्फ के फाहे गिरना शुरू हुए.
बता दें कि कुफरी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां की खूबसूरती को निहारने के लिए काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. रविवार शाम के समय मौसम खराब होते ही पर्यटक कुफरी पहुंचना शुरू हुए. इस दौरान कुफरी में सड़क किनारे पर्यटकों की गाड़ियों की लंबी कतार नजर आई.
सीजन की पहली बर्फबारी के साथ ही कुफरी का नजारा मनोरम हो गया. बर्फ गिरना शुरू होते ही पुलिस प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग भी सतर्क हो गया. सड़क पर फिसलन ना हो इसके लिए पीडब्ल्यू विभाग इंतजाम में जुट गया है.
पुलिस ने इस दौरान सभी पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. कुफरी में हुई ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लोग ठंड से ठिठुरन को मजबूर हो गए हैं.