शिमला: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जबकि राजधानी शिमला समेत ऊपरी इलाकों में देर रात बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर चेतावनी जारी की थी.
शिमला के कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर में जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से सड़क पर फिसलन बढ़ने के कारण चौपाल, खिड़की और नारकंडा में यातायात बंद हो गया है.
पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फबारी के बाद प्रशासन ने गाड़ियों को चलाते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ठियोग में ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसों को भी परिवहन विभाग ने रुकने के आदेश जारी किए हैं, जिससे रास्ते में बसें न फंसे और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
प्रशासन ने सुबह होते ही सड़कों से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई हैं. वहीं शहर में भी हल्की बर्फबारी से तापमान में भारी कमी आई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने 6 और ब्लॉक अध्यक्षों को दी तैनाती, 15 दिन में कार्यकारिणी गठन के निर्देश