शिमला: प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग की ओर से 9 और 10 फरवरी को बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. गुरुवार के बाद आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिसके असर आम जनजीवन पर पड़ा है.
अभी और सताएगी सर्दी-शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के अलावा मध्य और निचले इलाकों में बारिश, तूफानी हवाएं चलने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में अगले 24 घंटे बाद तापमान में गिरावट आएगी यानी बर्फबारी के बाद प्रदेश में सर्दी और सताएगी क्योंकि 12 फरवरी के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग ने दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया था कहां कितनी बर्फबारी- मौसम विभाग के मुताबिक किन्नौर से लेकर लाहौल स्पीति और चंबा से लेकर शिमला के ऊपरी इलाकों में 7 सेमी. से 35 सेमी. तक की बर्फबारी हुई है. इस ताजा बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर और शिमला के ऊपरी इलाकों में लोगों के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा कुल्लू जिले में कोठी में 35 सेमी., केलांग में 23 सेमी., कल्पा में 7 सेमी. बर्फबारी हुई. जिसके चलते 50 और सड़कें बंद हो गई.
ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के अलावा निचले इलाकों में बारिश भी हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा मनाली में 38 मिमी., चंबा में 11 मिमी., भुंतर में 10.5 मिमी., सराहां में 7 और रिकांगपिओ में 5 मिमी. से ज्यादा बारिश हुई है. इसके अलावा धर्मशाला से लेकर पालमपुर, मंडी, शिमला, कुफरी, बिलासपुर तक 1 से 4 मिमी. की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया था.
बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हैं सड़क, बिजली और जल आपूर्ति बाधित- मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को मौसम खराब की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया था. जिसके चलते गुरुवार को जहां प्रदेश में कुल 132 सड़कें बंद हुई थी, ताजा बर्फबारी के बाद ये संख्या 180 के पार पहुंच गई है. इनमें 4 नेशनल हाइवे भी शामिल हैं. इन सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. इसके अलावा 470 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 10 पेयजल योजनाों पर भी असर पड़ा है. सड़क से लेकर बिजली और पानी की समस्या प्रदेश के ऊपरी इलाकों को झेलनी पड़ रही है.
लाहौल स्पीति में सबसे ज्यादा असर- राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक पिछले 24 घंटों में लाहौल स्पिीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू में बर्फबारी हुई है. जिसके बाद इन जिलों में 176 सड़कें बंद हैं. जिनमें से 136 सड़कें अकेले लाहौल स्पीति जिले में बंद हैं. इसके अलावा किन्नौर में 30, चंबा में 6 और कांगड़ा कुल्लू में दो-दो सड़कें बाधित हैं. शिमला जिले में भी एक सड़क बर्फबारी की वजह से बाधित हुई है.
बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हैं पर्यटकों को प्रशासन की सलाह- बर्फबारी के बाद मनाली और लाहौल में पर्यटक भी आ रहे हैं. जिन्हें प्रशासन की ओर से बेवजह यात्रा ना करने की अपील की गई है. बीते 24 घंटे में हुई बर्फबारी के बाद मनाली-लेह नेशनल हाइवे के साथ-साथ दारचा-शिंकुला रोड, नेशन हाइवे 505 यानी काजा रोड, ग्राफू-काजा रोड, समदो -लोसर सड़क मार्ग सभी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन के मुताबिक कई सड़कें फिलहाल बंद है इसलिये पर्यटक फिलहाल बाहर निकलने से परहेज करें.
ये भी पढ़ें:WEATHER UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में आज भी बारिश और बर्फबारी, 11 फरवरी तक मौसम खराब