हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानियों और हिमाचल का इतिहास अब अच्छे से जानेंगे छात्र, शिक्षा मंत्री ने दिए ये आदेश - शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

स्वतंत्रता सेनानी और हिमाचल के इतिहास के बारे में छात्रों को अधिक जानकारी मिले. इसे कैसे स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाए इस पर काम करने के आदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की ओर से शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग को दिए गए हैं.

freedom fighters story and himachal history will be introduced in school syllabus

By

Published : Oct 31, 2019, 3:33 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में अब स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के बारे में बच्चों को जानकारी मिलेगी. हिमाचल कैसे अस्तित्व में आया और स्वतंत्रता के लिए किन महापुरुषों ने संघर्ष किया इसके बारे में प्रदेश के स्कूलों में छात्र पढ़ेंगे.

स्वतंत्रता सेनानी और हिमाचल के इतिहास के बारे में छात्रों को अधिक जानकारी मिले. इसे कैसे सिलेबस में शामिल किया जाए इस पर काम करने के आदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की ओर से शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग को दिए गए हैं. अभी तक छात्रों को पढ़ाए जाने वाले सिलेबस में हिमाचल के बारे में ज्यादा नहीं पढ़ाया जाता है. इसे देखते हुए हिमाचल के इतिहास के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की कहानी से बच्चों को रू-ब-रू करवाने के लिए ये फैसला लिया है.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि समय-समय पर पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाता है. प्रदेश के छात्रों को हिमाचल कैसे बना इसके बारे के ज्यादा जानकारी नहीं है. न ही उन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए बलिदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details