शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को राजधानी शिमला आईजीएमसी में कोरोना से स्वतंत्रता सेनानी की मौत हो गई. स्वतंत्रता सेनानी तमिलनाडु के रहने वाले थे. संक्रमित व्यक्ति को एमएच जोगत से डीडीयू के लिए रेफर किया गया था. स्वत्रंतता सेनानी को अंतिम विदाई से पहलेपुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी. इसके बाद शिमला के कनलोग में दाह संस्कार करवाया गया.
मंगलवार को कोरोना से प्रदेश में 12 लोगों की मौत हुई. वहीं आईजीएमसी में दूसरी मौत ठियोग के 58 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. व्यक्ति को 22 नवंबर को आईजीएमसी में भर्ती किया गया था. तीसरी मौत रोहडू में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई. चौथी मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 66 वर्षीय टिक्कर सुजानपुर निवासी, पांचवीं मौत 84 वर्षीय टिकरुबरोट हमीरपुर निवासी, जिसे यहां 17 नवंबर को भर्ती किया गया था. छठी मौत कांगड़ा के 74 साल के व्यक्ति की हुई. सातवीं मौत कांगड़ा के 84 साल के व्यक्ति की हुई. आठवीं हमीरपुर के 45 साल के व्यक्ति, 9वीं मौत कुल्लु के 74 साल के व्यक्ति, 10वीं मौत कांगड़ा के 53 साल के व्यक्ति, 11वीं मौत कांगड़ा के 54 साल के व्यक्ति और 12वीं मौत कांगड़ा के 68 साल के व्यक्ति की हुई है.