शिमला:सरकार द्वारा शुरू की गई सहारा सम्मान(Sahara and Samman Yojana) व योजना मारिजों लिए वरदान साबित हो रही है.आईजीएमसी अस्पताल में सहारा व सम्मान योजना के तहत मरीजों को निशुल्क इलाज किया जा रहा. यही नहीं उनकी अन्य सहायता भी की जा रही है. आईजीएमसी अस्पताल में सम्मान व सहारा योजना के तहत हर महीने 10 से 15 मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता, जबकि इससे पहले इलाज के लिए भटकना पड़ता था.
2018 में शुरू की गई थी योजना: सहारा सम्मान व योजना सन 2018 में शुरू की गई थी. इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ .राहुल गुप्ता ने बताया कि सरकार ने दो योजनाएं शुरू की, जिससे मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है. सम्मान योजना के तहत बेसहारा मरीज जिसकी कोई देखभाल करने वाला नहीं होता. या मानसिक रोगी , जिसके साथ कोई नहीं इलाज के लिए रहता.आईजीएमसी प्रशासन ऐसे मरीजों का निशुल्क इलाज करता है.
सहारा व सम्मान योजना: IGMC में मरीजों का हर महीने किया जा रहा नि:शुल्क इलाज - सम्मान योजना
सरकार द्वारा शुरू की गई सहारा सम्मान(Sahara and Samman Yojana) व योजना मारिजों लिए वरदान साबित हो रही है.आईजीएमसी अस्पताल में सहारा व सम्मान योजना के तहत मरीजों को निशुल्क इलाज किया जा रहा. यही नहीं उनकी अन्य सहायता भी की जा रही है.
![सहारा व सम्मान योजना: IGMC में मरीजों का हर महीने किया जा रहा नि:शुल्क इलाज SHHIMLA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15266308-thumbnail-3x2-igmc.jpg)
SHHIMLA
वहीं, सहारा योजना जिसके तहत गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज जैसे कैंसर से ऐसे मरीजों को निशुल्क दवाईयां दी जाती है. साथ में 3 हजार प्रति माह दिए जाते , जिससे उनका अपना खर्चा निकल सके. गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी में हर महीने 10 से 15 मरीज सहारा व सम्मान योजना के तहत लाभान्वित हो रहे और उनका निशुल्क इलाज किया जा रहा.
ये भी पढ़ें :हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में 2 दिन बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, मैदानी इलाकों में साफ रहेगा मौसम