हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में हिम केयर व आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत निजी अस्पतालों में निशुल्क होगा कोविड का इलाज - निजी अस्पतालों में कोविड का निशुल्क इलाज

Ayushman Bharat Scheme in Himachal
हिमाचल में हिम केयर

By

Published : May 12, 2021, 7:50 PM IST

Updated : May 12, 2021, 9:19 PM IST

19:44 May 12

हिमाचल में हिम केयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड धारकों का पंजीकृत निजी अस्पतालों में कोविड का निशुल्क इलाज होगा.

शिमला: करोना संकट के बीच अब हिमाचल में हिम केयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड धारकों का पंजीकृत निजी अस्पतालों में कोविड का निशुल्क इलाज होगा.

प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जयराम सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की इलाज का निर्णय लिया है.

प्रदेश सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों को संबोंधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत 4.16 लाख परिवार और राज्य सरकार की हिमकेयर योजना के तहत 5.13 लाख परिवार पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी परिवार अब कोविड-19 के निःशुल्क उपचार के लिए पात्र हैं.

कोरोना संक्रमितों के लिए बढ़ाए जाएंगे बेड

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन भंडारण क्षमता को लगभग 25 मीट्रिक टन बढ़ाने के अलावा पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को कार्यशील करने में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड रोगियों के लिए उपलब्ध 3080 बिस्तरों की क्षमता को अगले कुछ दिनों में 1100 बिस्तर तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की क्षमता 2505 है और यह चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि

Last Updated : May 12, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details