शिमला: स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही जेएसएस योजना गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान बनकर साबित हुई है. जेएसएस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त सेवा प्रदान करने पर बल दिया गया है. इसमें गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को खर्चों से मुक्त रखा गया है.
कमला नेहरू अस्पातल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.अम्बिका चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाएं को निशुल्क दवाईयां, मुफ्त इलाज, जरूरत पड़ने पर मुफ्त खून दिया जाता है. साथ ही मुफ्त यातायात सुविधा प्रदान की जाती है.