शिमलाः दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी हर रोज लंगर का आयोजन कर रही है. इस लंगर सेवा में लगभग 3000 लोग खाना खा रहे हैं. समय सारिणी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे, दिन में साढ़े बारह बजे और शाम को साढ़े छह बजे से लंगर सेवा शुरू की जाती है.
DDU में रोजाना लगाया जा रहा लंगर, 3 हजार लोग भोजन कर रहे ग्रहण - langar seva at DDU shimla
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी हर रोज लंगर का आयोजन कर रही है. इस लंगर सेवा में दिन में तीन बार लगभग 3000 लोग खाना खाते हैं.
DDU शिमला में लंगर सेवा
नोफल वेलफेयर एंड चैरिटबल सोसायटी के अध्यक्ष गुरमित सिंह ने बताया कि यह लंगर संत लाभ सिंह की प्रेरणा से शुरू हो पाया है. उन्होंने बताया कि बीते पांच सालों से उनका सपना था कि डीडीयू में लंगर सेवा शुरू की जाए. पिछले 6 महीनों से यहां लंगर सेवा शुरू की जा चुकी है.
Last Updated : Feb 15, 2020, 8:20 PM IST