शिमला: राजधानी शिमला में लोगों को रिज मैदान और बस स्टैंड पर फोन चार्ज करने के साथ ही मुफ्त में वाई-फाई सुविधा मिलेगी. स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के रिज मैदान और बस स्टैंड में स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे. जहां पर फोन चार्जिंग के साथ ही वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.
नगर निगम रिज और बस स्टैंड पर देगी सुविधा
नगर निगम की ओर से स्मार्ट पोल लगाने की जगह भी तलाश कर ली गई है और जल्द ही पोल लगाने का काम भी शुरू किया जाएगा. रिज मैदान पर काफी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग दिन भर घूमते नजर आते हैं, लेकिन कहीं पर भी फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट ना होने से लोगों को परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए नगर निगम ने रिज मैदान पर एक स्मार्ट पोल लगाने का फैसला किया है. जहां लोग बैठ कर अपना फोन चार्ज कर सकेंगे और फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा बस स्टैंड पर भी नगर निगम इस तरह के पोल लगाएगा, जहां पर काफी चार्जिंग प्वाइंट रखे जाएंगे.
स्मार्ट सिटी के तहत किए जाएंगे कार्य