हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिज मैदान और बस स्टैंड पर लगेंगे स्मार्ट पोल, फोन चार्जिंग और फ्री वाई-फाई की मिलेगी सुविधा - फोन चार्ज करने और फ्री वाई-फाई की सुविधा शिमला

शिमला में नगर निगम की ओर से लोगों की सुविधा के लिए फोन चार्जिंग प्वांइट और वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी. नगर निगम के सीएचओ डॉक्टर चेतन चौहान ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. इसी के तहत शिमला के रिज मैदान पर और बस अड्डे में स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे.

शिमला रिज मैदान
शिमला रिज मैदान

By

Published : Dec 20, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:56 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में लोगों को रिज मैदान और बस स्टैंड पर फोन चार्ज करने के साथ ही मुफ्त में वाई-फाई सुविधा मिलेगी. स्मार्ट सिटी के तहत शिमला के रिज मैदान और बस स्टैंड में स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे. जहां पर फोन चार्जिंग के साथ ही वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.

नगर निगम रिज और बस स्टैंड पर देगी सुविधा

नगर निगम की ओर से स्मार्ट पोल लगाने की जगह भी तलाश कर ली गई है और जल्द ही पोल लगाने का काम भी शुरू किया जाएगा. रिज मैदान पर काफी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग दिन भर घूमते नजर आते हैं, लेकिन कहीं पर भी फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट ना होने से लोगों को परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए नगर निगम ने रिज मैदान पर एक स्मार्ट पोल लगाने का फैसला किया है. जहां लोग बैठ कर अपना फोन चार्ज कर सकेंगे और फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा बस स्टैंड पर भी नगर निगम इस तरह के पोल लगाएगा, जहां पर काफी चार्जिंग प्वाइंट रखे जाएंगे.

वीडियो

स्मार्ट सिटी के तहत किए जाएंगे कार्य

नगर निगम के सीएचओ डॉक्टर चेतन चौहान ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं. इसी के तहत शिमला के रिज मैदान पर और बस अड्डे में स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे. जिसमें फोन चार्जिंग के साथ ही वाई-फाई की सुविधा भी लोगों को दी जाएगी.

निशुल्क वाई-फाई की सुविधा

बता दें शिमला के रिज मैदान पर नगर निगम कई वर्षों से फ्री वाई-फाई सुविधा देने की घोषणा कर चुका है, लेकिन बजट न होने के चलते निगम की ये घोषणा फाइलों में दब गई थी. वहीं, अब स्मार्ट सिटी के तहत शहर में नगर निगम लोगों को निशुल्क वाई-फाई की सुविधा देने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-जरूरतमंदों के लिए शिमला में वस्त्र बैंक शुरू, पुराने कपड़े जमा कर गरीबों में करेंगे वितरित

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details