हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9वीं-10वीं के छात्रों को भी निःशुल्क मिलेंगी किताबें, निभाग ने स्कूलों से मंगवाई छात्रों के एनरोलमेंट की सूची - shimla news

देश के स्कूलों के नौवीं और दसवीं के छात्रों को मुफ्त किताबें स्कूलों में उपलब्ध करवाई जाएंगी. शिक्षा विभाग में इस प्रक्रिया को शुरू कर दी है और इसके लिए स्कूलों से बच्चों की सूची मंगवाई जा रही है.

free books for 9th and 10th class students
स्कूलों के नौवीं और दसवीं के छात्रों को मुफ्त किताबें

By

Published : Jan 30, 2020, 11:52 AM IST

शिमलाः हिमाचल कैबिनेट में लिए गए फैसले के बाद प्रदेश के स्कूलों के नौवीं और दसवीं के छात्रों को मुफ्त किताबें स्कूलों में उपलब्ध करवाई जाएंगी. शिक्षा विभाग में इस प्रक्रिया को शुरू कर दी है और इसके लिए स्कूलों से बच्चों की सूची मंगवाई जा रही है. विभाग की ओर से आगामी सत्र 2020-21 के लिए स्कूलों को किताबों की डिमांड भेजने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार स्कूलों को छात्रों के एनरोलमेंट के हिसाब से शिक्षा विभाग को रिपोर्ट देनी होगी. इसके बाद विभाग स्कूलों में किताबें भेजेगा. प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में किताबों को भेजने का कार्य विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है. वहीं, छुट्टियों के बाद 13 फरवरी को स्कूल खुलते ही छात्रों को यह किताबें दी जाएंगी. छठी से दसवीं तक की किताबों को स्कूलों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी विभाग की ओर से ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर को सौंपी गई है. स्कूलों में कितनी किताबें पहुंची है इसका ब्यौरा भी विभाग की ओर से मांगा गया है.

वीडियो.

बता दें कि अभी तक पहली से आठवीं तक के छात्रों को ही स्कूलों में निशुल्क किताबें मुहैया करवाई जाती हैं, कैबिनेट में लिए गए फैसला के बाद नौवीं और दसवीं के छात्रों को भी निशुल्क किताबें दी जाएंगी. उसी के आधार पर विभाग की ओर से स्कूलों में किताबें पहुंचाने का काम किया जा रहा है. जिससे कि नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को भी समय रहते यह निशुल्क किताबें मुहैया करवाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details