शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों की कक्षाएं लगने से पहले ही उन्हें मिलने वाले मुफ्त किताबें स्कूलों में पहुंच जाएंगी. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से किताबों के आवंटन का शेड्यूल तय कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए किताबों की आबंटन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी. 1 अप्रैल से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होना है तो यह किताबें इससे पहले ही स्कूलों तक पहुंचा दी जाएगी. प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने किताबों को प्रिंट करवा कर इन्हें स्कूल शिक्षा बोर्ड के डिपुओं में भेजने का कार्य शुरू कर दिया है.
किताबों को स्कूलों तक पहुंचाने के निर्देश भी जारी
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से 15 फरवरी से 16 मार्च तक किताबों को सभी शिक्षक खंडों में पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी जिला उप निदेशकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर किताबों को स्कूलों तक पहुंचाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. विभाग की ओर से सभी जिलों से शुक्रवार शाम 5 बजे तक हर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार किताब में लेने के लिए ब्लॉक अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग में किताबों के लिए हेल्पलाइन नंबर 98168 22384 भी जारी किया है.