शिमला:हिमाचलप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC से पीजीआई रेफर होने वाले गंभीर मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको अपने मरीज को पीजीआई ले जाने के लिए एंबुलेंस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल, आईजीएमसी से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है, यहां से सेवा नोफल संस्था द्वारा शुरू की गई है और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस का शुभारंभ किया है. यह निशुल्क एंबुलेंस सेवा महीने में 6 दिन शुरुआती तौर पर चलेगी और आगे जैसे-जैसे मरीज रहेंगे यह सेवा बढ़ाई जाएगी.
IGMC से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू:राज्यसभा सांसद एवं पूर्व वीसी डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि नोफल संस्था ने आईजीएमसी से पीजीआई के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है इससे उन गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा जो अपने मरीज को पीजीआई ले जाने के लिए इधर-उधर भटकते थे. यही नहीं संस्था द्वारा कैंसर के गरीब मरीजों को दवाई भी उपलब्ध करवाई जा रही है. जिससे गरीबों को इलाज अस्पताल में निशुल्क हो सके. उन्होंने कहा कि अब मरीजों को उसका लाभ मिलेगा और सब का इलाज आसानी से हो सकेगा.