शिमला:पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत नजदीकी गांव घुरकड़ी के रहने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड बैंक मैनेजर 23 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गए. एक अंजान कॉल के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी लुटा बैठे.
23 लाख की धोखाधड़ी
पुलिस थाना कांगड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय अमी चंद निवासी घुरकड़ी ने पुलिस थाना कांगड़ा में शिकायत दर्ज करवाई कि उनके साथ 23 लाख की धोखाधड़ी हुई है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हुए हैं शिकायतकर्ता
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त हुए हैं और शेयर ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं. इसी सिलसिले में उन्हें एक अंजान नंबर से कॉल आई कि शेयर ट्रेडिंग के लिए जितने पैसे जमा करवाओगे उससे 50 गुणा लिमिट बन जाएगी.
गुजरात स्थित एक बैंक में 10 लाख जमा करवाए
उन्होंने कॉलर की बातों में आकर गुजरात स्थित एक बैंक में 10 लाख जमा करा दिए. दूसरी मर्तबा कॉलर ने काम होने का आश्वासन देकर ओर पैसे जमा करने को कहा, तो शिकायतकर्ता ने पुन: 13 लाख जमा करा दिए. लेकिन बाद में उन्हें कोई भी जवाब नहीं मिलने पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हो गया. जिसके चलते उन्होंने कांगड़ा थाना में 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने आइपीसी की धारा 420 , 504 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस संदर्भ में डीएसपी सुनील राणा ने कहा कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. लोगों को ऐसे ऑनलाइन कॉल के बहकावे अथवा झांसे में नहीं आना चाहिए. कोई भी पैसा जमा करने से पहले पूरी तरह से तसल्ली कर ले. किसी प्रकार का शक होने पर पुलिस को सूचित करें. पुलिस बार-बार लोगों को आगाह करती है कि अंजान नंबर से आने वाले फोन अथवा पैसे संबधी या लॉटरी लगने की कॉल से सावधान रहें.
पढ़ेंः-हिमाचल में अटल आदर्श विद्यालय योजना का हाल-बेहाल