हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में ड्राइंग मास्टर भर्ती में फर्जीवाड़ा, SIT को मिले अहम साक्ष्य, हमीरपुर में होगा मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश में अब ड्राइंग मास्टर की भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इसको लेकर एसआईटी को अहम साक्ष्य मिले है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमीरपुर में जल्द मामला दर्ज किया जाएगा.

By

Published : Mar 2, 2023, 12:53 PM IST

हिमाचल में ड्राइंग मास्टर की भर्ती में फर्जीवाड़ा
हिमाचल में ड्राइंग मास्टर की भर्ती में फर्जीवाड़ा

शिमला:हिमाचल में ड्राइंग मास्टर की भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. एसआईटी को भर्ती में फर्जीवाड़ा करने को लेकर अहम साक्ष्य मिले है और अब केस दर्ज करने की तैयारियां की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अहम साक्ष्य मिले है और अब आपराधिक मामला केस दर्ज किया जाएगा.

314 पदों की भर्ती में फर्जीवाड़ा:हिमाचल प्रदेश में ड्राइंग मास्टर के 314 पदों की भर्ती प्रक्रिया में भी फर्जीवाड़ा हुआ है. पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी को ड्राइंग मास्टर की भर्ती में भी गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं. लिहाजा अब स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो इस फर्जीवाड़े को लेकर आपराधिक मामला जल्द दर्ज करेगा. एसआईटी के मुताबिक पोस्ट कोड संख्या 980 के तहत भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीते साल 24 मई को ड्राइंग मास्टर के 314 पदों की रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था. छंटनी परीक्षा के बाद 971 उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चयनित घोषित किया गया था.

दस्तावेजों का सत्यापन 16 से 22 दिसंबर को हुआ था:जानकारी के मुताबिक दस्तावेजों का सत्यापन 16 से 22 दिसंबर 2022 में किया गया था, लेकिन भर्तियों को लेकर अंतिम नतीजा जारी नहीं किया गया था. बता दें कि जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट की छंटनी परीक्षा (पोस्ट कोड 965) से पहले ही विजिलेंस ने पेपर के लीक होने का भांडाफोड़ कर दिया था.

हमीरपुर में होगा मामला दर्ज:23 दिसंबर 2022 को हमीरपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसकी जांच को लेकर सरकार ने डीआईजी जी शिवा कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. उधर इस मामले में डीआईजी जी शिवा कुमार ने कहा है कि ड्राइंग मास्टर की भर्तियों को लेकर हमीरपुर में मामला दर्ज करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि एसआईटी को जांच के दौरान टीम को पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details