शिमला: हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक की कसुम्पटी शाखा की ओर से असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि संबंधित मैनेजर ने लगभग 16 लाख की धोखाधड़ी की है. बता दें कि बैक ग्राहकों की शिकायत पर इस तरह की कार्रवाई हुई है. को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से अब असिस्टेंट मैनेजर को जहां सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं, पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कसुम्पटी शाखा के जिला प्रबंधक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि लगभग नौ ग्राहकों ने उन्हें उनके लोन अकाउंट में गड़बड़ी की शिकायत की है. इस प्रोडक्ट की ओर से जांच की गई तो पाया गया कि 16,80,314 रुपये की गड़बड़ी हुई है. ग्राहकों के लोन अकाउंट में जो राशि होती थी, उसे किसी अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था. इसमें असिस्टेंट मैनेजर की जितेंद्र धीमान की संलिप्तता पाई गई. बैंक की ओर से की गई हर जांच की जानकारी अब पुलिस को दी गई है.