ठियोग: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाको में सेब का सीजन अब शुरू हो गया है. प्रदेश की मंडियों में सेब की आवक अब हर रोज बढ़ रही है. इन दिनों बागवानों को अर्ली वैरायटी के सेब की अच्छी कीमतें मिल रही हैं. स्टोन फ्रूट के बाद सेब के अच्छे दाम मिलने से बगवान खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बीते कुछ समय से बागवानों को चिंता सता रही थी कि कोरोना काल में उन्हें सेब के अच्छे दाम नहीं मिलेंगे, लेकिन उम्मीद से अच्छी कीमत मिलने से बागवानों की चिंता दूर हो गई है. सेब सीजन के दौरान कुछ बागवान कच्ची फसल भी मंडियों में पहुंचा रहे हैं. जिसके चलते अन्य बागवानों को इसके परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं.
ऊपरी शिमला की सबसे बड़ी पराला मंडी में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. जहां एक बगवान अपनी सेब की पेटियां लेकर आया. मंडी में उसकी सेब की पेटी खुलते ही बोली शुरू हुई. पेटी की बोली 1200 से शुरू होकर 1800 तक पहुंच गई, लेकिन फिर व्यापारियों ने सेब लेने से एकाएक मना कर दिया. सेब की पेटी में दो तह के बाद तीसरी तह में सेब की जगह नाशपाती और कच्चा हरा सेब भरा हुआ मिला.