हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में चिट्टे के साथ चार युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - रामपुर की ताजा खबरें

रामपुर पुलिस ने चार युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है,ताकि कुछ लोगों को और पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके. (Chitta recovered in Rampur)

रामपुर में चिट्टे के साथ चार युवक गिरफ्तार
रामपुर में चिट्टे के साथ चार युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2023, 12:07 PM IST

रामपुर बुशहर:पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत एक बार फिर चिट्टा तस्करी का मामला सामने आया है. गुरुवार शाम को इस कार्रवाई में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम पुलिस दल नोगली बाजीरबावड़ी की तरफ गश्त पर था. इस दौरान खोपड़ी स्थित गौशाला के पास चार युवकों को संदिग्ध हालत में देखा गया.

पुलिस को देखकर घबरा गए चारों: पुलिस को अचानक देखकर युवक घबरा गए. उसके बाद उनकी तलाशी ली गई. तलाशी में युवकों से 2.03 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी युवकों की पहचान अक्षय पुत्र तुला देव गांव ब्रो डाकघर रामपुर तहसील निरमंड जिला कुल्लू, सृजन भार्गव पुत्र धनवीर सिंह गांव बायल डाकघर कोयल तहसील निरमंड जिला कुल्लू , रितिक जिष्टु पुत्र देवी सिंह गांव कोटधार डाकघर खड़ाहन तहसील ननखड़ी जिला शिमला व रितेश पुत्र मदन सिंह गांव व डाकघर गानवी तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है.

आगे की कार्रवाई की जा रही:मामले कीपुष्टि करते हुुए डीएसपी रामपुर शिवानी ने बताया कि पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह नशा कहां से लेकर आ रहे थे और किसे देने जा रहे थे. चारों युवकों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि रामपुर बुशहर में नशे के अवैध कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस कार्रवाई तो कर रही है,लेकिन अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

ये भी पढ़ें :रामपुर में चिट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details