रोहड़ू:उपमंडल रोहड़ू के जुब्बल के झाल्टा गांव में हुई आगजनी से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग सुबह करीब तीन बजे लगी. आग के कारणों का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
झाल्टा गांव में लगी आग
आग लगने का पता चलने पर आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हुए. लोगों की मदद से ही पूरे मकान को जलने से बचाया गया. वहीं, प्रशासन को तुंरत फौरी राहत देने के आदेश दे दिए गए हैं. इस अग्निकांड में 30 कमरों का जलकर राख हो गए.