हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

झाल्टा में आग लगने से 30 कमरों का मकान राख, करोड़ों का नुकसान - 30 कमरों के मकान में आग रोहड़ू

उपमंडल रोहड़ू के झाल्टा गांव में आगजनी की घटना सामने आई है. घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रशासन को तुंरत फौरी राहत देने के आदेश दे दिए गए हैं.

fire in rohru
fire in rohru

By

Published : Feb 8, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 8:43 PM IST

रोहड़ू:उपमंडल रोहड़ू के जुब्बल के झाल्टा गांव में हुई आगजनी से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग सुबह करीब तीन बजे लगी. आग के कारणों का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

झाल्टा गांव में लगी आग

आग लगने का पता चलने पर आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हुए. लोगों की मदद से ही पूरे मकान को जलने से बचाया गया. वहीं, प्रशासन को तुंरत फौरी राहत देने के आदेश दे दिए गए हैं. इस अग्निकांड में 30 कमरों का जलकर राख हो गए.

घर में लगी आग

घटना में करोड़ों का नुकसान

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि आगजनी से प्रभावित सभी लोगों हर तरह मदद की जाएगी. आगजनी में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति का आकलन करोड़ों में हो सकता है.

ये भी पढे़ं-तकनीकी कर्मचारियों को बर्फबारी में स्नो किट न देने पर कर्मचारी संघ में रोष, HC से संज्ञान लेने की मांग

Last Updated : Feb 8, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details