शिमला: शिमला में शुक्रवार को चार नए काेराेना पाॅजिटिव मामले आए हैं. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन जताेग कैंट के आर्मी जवान हैं. यह जवान कुछ दिन पहले ही शिमला आए हैं और शिमला में हाेम क्वारंटाइन थे. शुक्रवार को इनके सैंपल लिए गए थे, जाे पाॅजीटिव आए हैं, इसकी सूचना कैंट काे दे दी है.
अब उन्हें आर्मी के काेविड केयर सेंटर में रखा जाएगा जहां पर ये जवान आर्मी के डाॅक्टराें की निगरानी में रहेंगे. इसके अलावा एक और काेराेना पाॅजीटिव आया है, जाे अर्की से शिमला आया था. वह भी पाॅजीटिव निकला है.
एसडीएम ग्रामीण मनाेज ठाकुर ने बताया कि जताेग कैंट के तीन काेराेना पाॅजीटिव मरीजों की जानकारी मिली है. इसकी सूचना कैंट एरिया काे स्वास्थ्य विभाग ने दे दी है. आर्मी जवानाें काे कैंट एरिया में ही क्वारंटाइन रखा जाता है. वह आर्मी डाॅक्टर की निगरानी में रहते हैं. वहीं, अर्की के व्यक्ति काे मशाेबरा शिफ्ट कर दिया गया है.