हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्पीति के पूर्व विधायक का आरोप, पूर्व सरकार की पट्टिकाएं हटाकर अपनी पट्टिकाएं लगा रहे मंत्री - Ram Lal Markanda

लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने मंत्री रामलाल मारकंडा पर पूर्व सरकार की शिलान्यास पट्टिकाओं को हटाकर अपनी पट्टिकाएं लगाने का आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने मुलिंग पुल का उद्घाटन किया था और बाद में जब पुल का मुरम्मत कार्य किया गया तो मंत्री मारकंडा ने अपने नाम की पट्टिका लगा दी.

Former Spiti MLA Ravi Thakur
स्पीति के पूर्व विधायक

By

Published : Nov 13, 2020, 3:54 PM IST

शिमला: लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने मंत्री रामलाल मारकंडा पर पूर्व सरकार की शिलान्यास पट्टिकाओं को हटाकर अपनी पट्टिकाएं लगाने का आरोप लगाए हैं.

रवि ठाकुर ने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार के समय खुद वीरभद्र सिंह ने मुलिंग पुल का उद्घाटन किया था और बाद में जब पुल का मुरम्मत कार्य किया गया तो मंत्री मारकंडा ने अपने नाम की पट्टिका लगा दी. यही नहीं स्पीति में कई पट्टिकाओं को हटाकर अपनी पट्टिका लगा दी है, जोकि सही नहीं है.

वीडियो.

पूर्व विधायक ने कहा कि जिले में इतिहास को मिटाने का काम किया जा रहा है. इस तरह के कार्य किसी के लिए भी शोभा नहीं देते. रवि ठाकुर ने कहा कि पहले रोहतांग टनल से भी सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को हटाया गया.

जब इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया तो बताया गया कि उनकी शिलान्यास पट्टिका बीआरओ के गौदाम में पड़ी है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जोकि उस समय यूपीए की अध्यक्षा थी. उन्होंने रोहतांग टनल की आधारशिला रखी थी, जिसमें मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ओर वीरभद्र सिंह भी शामिल हुए थे.

इस टनल के लिए उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने धन मुहैया करवाया था, लेकिन जब पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया तो उस शिलान्यास पट्टिका को ही हटा दिया गया। रवि ठाकुर ने कहा कि सोनिया गांधी की पट्टिका लगाने को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और जब तक पट्टिका लग नहीं जाती प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details