हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU में लगेगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, 22 जुलाई तक अनावरण संभव - हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाई जाएगी. मूर्ति के लिए करीब 15 फीट ऊंचा आरसीसी पिलर बनाया जा रहा है. इस पिलर के ऊपर करीब 7 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 22 जुलाई तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं.

SHIMLA
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 1:59 PM IST

Updated : May 25, 2021, 2:27 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी. विश्वविद्यालय विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत प्रतिमा बनाने का काम शुरू हो गया है. परिसर में यह दूसरी प्रतिमा होगी. इससे पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कुलपति कार्यालय के बाहर हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा स्थापित है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को पुस्तकालय के सामने चिन्हित स्थान पर बनाया जाएगा.

22 जुलाई को अनावरण संभव

पुस्तकालय के बाहर मूर्ति के लिए करीब 15 फीट ऊंचा आरसीसी पिलर बनाया जा रहा है. इस पिलर के ऊपर करीब 7 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 22 जुलाई तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं.

सौंदर्यीकरण कमेटी के चेयरमैन देख रहे प्रतिमा का काम

वीडियो

विजुअल आर्ट विभाग के प्रोफेसर हिम चटर्जी की देखरेख में प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. प्रोफेसर चटर्जी परिसर सौंदर्यीकरण कमेटी के चेयरमैन भी हैं. मूर्ति को परिसर में ही तैयार किया जाएगा. पुस्तकालय के बाहर बनाए जा रहे प्रतिमा के साथ सौंदर्यीकरण के लिए एक झरना भी बनाया जाएगा. इसका निर्माण करीब 10 लाख रुपये से किया जाना है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में अब सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे सरकारी राशन डिपो, लोगों ने जताई खुशी

Last Updated : May 25, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details