हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC Shimla Election: कांग्रेस सरकार ने जनता को ठगा, अब नगर निगम चुनावों में जनता लेगी बदला: रामलाल मारकंडा - Ramlal Markanda Statement on Congress Govt

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. सभी दलों के उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए उपायुक्त कार्यालय में पहुंच रहे हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियों पर निशाना साधा.

Former Minister Ramlal Markanda on Congress Govt in Shimla MC Election 2023
शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर रामलाल मारकंडा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Apr 18, 2023, 2:37 PM IST

शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर रामलाल मारकंडा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. आज नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए दल बल के साथ उपायुक्त कार्यालय में पहुंच रहे हैं. मंगलवार को शिमला ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार नामांकन भरने पहुंचे. वहीं, पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान रामलाल मारकंडा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियों पर जुबानी हमला बोला.

पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता आज अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. जिस तरह से कांग्रेस विधानसभा चुनावों में 10 गारंटियां लेकर आई थी और वह अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. वैसे ही अब नगर निगम में भी कांग्रेस 10 गारंटियां लेकर आ रही है. लेकिन शिमला की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि ओपीएस, फ्री बिजली-पानी का इस सरकार ने वादा किया लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. कांग्रेस के झूठे वादों का अब शिमला की जनता बदला लेगी.

रामलाल मारकंड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने शिमला सहित प्रदेश की जनता को ठगा है. इसलिए अब शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है. कांग्रेस हार मान चुकी है और चुनाव आचार संहिता के बीच टीसीपी के नियम बदले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यह बताएं कि आखिर किस आधार पर यह नियम बदले गए हैं. पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है और अब कांग्रेस को उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं.

वहीं, रामलाल मारकंडा ने दावा किया है कि नगर निगम चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी और फिर से नगर निगम शिमला में भाजपा का ही मेयर और डिप्टी मेयर बनेगा. बता दें कि नगर निगम चुनाव शिमला को लेकर आज नामांकन का आखरी दिन है और सभी दल नामांकन भरने के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंच रहे हैं. नामांकन 3:00 बजे तक होगा. बीते दिन केवल 22 उम्मीदवारों ने ही अपना नामांकन भरा था और आज सभी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

ये भी पढ़ें:Shimla MC Election: ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन भरने पहुंचे भाजपा के उम्मीदवार, आधा दर्जन ने भरा Nomination

ABOUT THE AUTHOR

...view details