हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्यों नहीं होती CM के दौरों की जानकारी सार्वजनिक, चंडीगढ़ किस अधिकारी को बुलाया नाम बताएं: सुधीर शर्मा - सुधीर शर्मा हिंदी न्यूज

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या वजह है कि मुख्यमंत्री अचानक से दिल्ली गए और शनिवार की छुट्टी के दिन चंडीगढ़ आ रहे हैं, जबकि चंडीगढ़ हिमाचल सरकार (Himachal Government) की इस दौर में कोई बैठक ही नहीं है.

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा

By

Published : Dec 12, 2020, 8:51 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना के दौर में दिल्ली और चंडीगढ़ के दौरों को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या वजह है कि मुख्यमंत्री अचानक से दिल्ली गए और शनिवार की छुट्टी के दिन चंडीगढ़ आ रहे हैं, जबकि चंडीगढ़ हिमाचल सरकार की इस दौर में कोई बैठक ही नहीं है.

सुधीर शर्मा ने कहा कि आखिर क्या ऐसा काम होगा मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ में जो शनिवार को शाम तीन वजह आ रहे हैं और अगले दिन सुबह 10 बजे शिमला पहुंच जाएंगे. अब इस बीच में ऐसा क्या महत्वपूर्ण काम वो प्रदेश के लिए चंडीगढ़ में करेंगे.

सुधीर शर्मा ने कहा कि हमने भी सरकारों मे काम किया है और चाहे वीरभद्र सिंह हों या प्रेम कुमार धूमल. उन सभी के कार्यक्रमों की पूरी जानकारी होती थी, यहां तक कि अगर वो किसी की शादी में भी जाते थे तो भी लिखा होता था पर अब ऐसा नहीं हो रहा है.

क्या वजह है कि मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ जाने का प्रोग्राम आनन फानन में बना

उन्होंने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वजह है कि मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ आने का प्रोग्राम आनन फानन में बना और उससे पहले एक अधिकारी शिमला से खास मुलाकात के लिए चंडीगढ़ पहुंचे हैं. इस तरह की मुलाकातों की चर्चा आम होती जा रही है.

सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए की अगर ऐसा है तो इन लोगों को कार्यालय में मिलें. जिससे पद की गरिमा बनी रहे. हाल में ही हुए प्रधानमंत्री के प्रदेश दौरे की जानकारी सार्वजनिक हो सकती है जो की सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है और जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं और जिसे प्रदेश सरकार की भारी चूक माना जा रहा है, लेकिन प्रदेशों के मुख्यमंत्री ऐसी सुरक्षा के दायरे में नहीं आते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details