शिमलाः राजधानी के रिज मैदान के समीप बने दौलत सिंह पार्क के निचले हिस्से में गंदगी के ढेर लगे होने पर पूर्व महापौर संजय चौहान भड़क गए. शनिवार को संजय चौहान पार्क में पहुंचे तो वहां पर चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी ओर लोगों से पांच रुपए एंट्री फीस वसूली जा रही थी. जिस पर उन्होंने नगर निगम से पहले पार्क की दशा सुधारने की नसीहत दी. एक सप्ताह के भीतर पार्क में साफ-सफाई नहीं होने पर उन्होंने नगर निगम को धरना प्रदर्शन करने की चेतावान भी दी.
पार्क में चारों तरफ गंदगी और झाड़ियां
संजय चौहान ने कहा कि उनके कार्यकाल में इन दोनों पार्क की स्थिति को सुधारा गया था, लेकिन जब से बीजेपी शासित नगर निगम बनी है तब से इस पार्क के खस्ताहाल हैं. पार्क में चारों तरफ गंदगी है और झाड़ियां हैं. पार्क में एंट्री के लिए नगर निगम लोगों से ₹5 वसूल रहा है, जबकि यह शहर के सबसे पॉश एरिया का पार्क है. जहां पर स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी राज्यों से के पर्यटक भी आते हैं, लेकिन निगम ने इसे जंगल जैसा बना दिया है.
नगर निगम पार्क को कर रहा नजरअंदाज