हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गोवर्धन सिंह की परंपरा को मिला विस्तार, पूर्व IAS केआर भारती ने लिखा हिमाचल का इतिहास - हिमाचल का इतिहास किताब

रिटायर्ड आईएएस केआर भारती ने हिमाचल के इतिहास पर विस्तृत किताब लिखी है. उनकी किताब का हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर ने विमोचन किया. उनकी इस किताब को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में केआर भारती ने अपनी किताब के बारे में जानकारी दी

KR Bharti interview with Etv bharat
केआर भारती इंटरव्यू

By

Published : Mar 18, 2020, 7:48 PM IST

शिमला.हिमाचल के इतिहास की जब भी बात होती है तो मूविंग इनसाइक्लोपीडिया मियां गोवर्धन सिंह का नाम लिया जाता है. देवभूमि के प्रामाणिक इतिहास लेखन में मियां गोवर्धन सिंह ने बहुमूल्य योगदान दिया है.

अब उनकी परंपरा को रिटायर्ड आईएएस केआर भारती ने विस्तार दिया है. भारती ने हिमाचल के इतिहास पर विस्तृत किताब लिखी है.

वीडियो.

मियां गोवर्धन सिंह की पुस्तक 'हिमाचल प्रदेश: हिस्ट्री कल्चर एंड इकॉनमी' बेस्ट सेलर बुक है. अब केआर भारती ने अपनी किताब हिस्ट्री ऑफ हिमाचल प्रदेश में वर्ष 1971 के बाद से अब तक की सभी महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज की हैं.

उनकी किताब का हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर ने विमोचन किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में केआर भारती ने अपनी किताब के बारे में जानकारी दी. केआर भारती ने चंबा एंड हिमालया और पांगी एंड पंगवाल जैसी इतिहास से जुड़ी किताबें भी लिखी हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के लिए NDRF की एक बटालियन स्वीकृत, आपदा राहत कोष में मिलेंगे 454 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details