शिमला:पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों और शिमला शहर में पानी कूड़ा बिजली के भारी भरकम बिलों के खिलाफ पूर्व पार्षद और सेवा दल द्वारा शहर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है.
इस अभियान के तहत शहर के साथ उप नगरों में लोगों को जागरूक किया जाएगा और ये हस्ताक्षर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंप कर महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की जाएगी.
वीरवार को शिमला के रिज मैदान से इस अभियान की शुरुआत की गई और 1 सप्ताह तक शहर के साथ ही उप नगरों में जाकर यह अभियान चलाया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि आज के समय में महंगाई आसमान छू रही है जहां पेट्रोल-डीजल 100 का आंकड़ा पार कर रहे हैं.
'पानी के बिलों ने लोगों की कमर तोड़ दी है'
वहीं, रसोई के दाम भी 900 पहुंच गए हैं यही नहीं शिमला शहर में पानी के बिलों ने लोगों की कमर तोड़ दी है और कूड़ा और बिजली का शुल्क भी नगर निगम द्वारा बढ़ा दिया गया है. आज आम आदमी इस महंगाई से परेशान है.
पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि महंगाई के खिलाफ आज से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है जो कि 1 सप्ताह तक चलाया जाएगा और जिसे आने वाले समय में मुख्यमंत्री मंत्रियों और विधायकों को सौंपा जाएगा और सरकार से मांग भी की जाएगी की महंगाई आम लोगों को राहत दी जाए.
बता दें कि शिमला शहर में पानी के भारी भरकम लोगों को थमाए जा रहे हैं. जिससे शहर के लोग परेशान हैं. नगर निगम द्वारा भी कूड़ा शुल्क ओर बिजली सैस बढ़ाया गया है. जिसके खिलाफ लोगों में रोष है और लोग नगर निगम से शुल्क कम करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शिमला च होई हिमाचल कैबिनेट री बैठक, दिखा हिमाचल री खबरां पहाड़ी बोलिया च